Type Here to Get Search Results !

SSC JE 2023 Preparation Hacks: एसएससी जेई की तैयारी को ये 5 हैक्स बना देंगे आसान

अगर आप एसएससी जेई 2023 प्रीलिम्स की तैयारी में जुटे हैं तो हमारे द्वारा बताये गए ये पांच हैक्स जिन्हें अगर आप फॉलो करते हैं तो ये आपकी SSC JE Prelims की तैयारी को बहुत ही आसान बना देंगे।

SSC JE 2023 Preparation के लिए एक खास रणनीति बनाएं

चाहे युद्ध की तैयारी हो या फिर एसएससी जेई जैसे एग्जाम की तैयारी, इन दोनों में बाजी वही मारेगा जो बेहतरीन रणनीति के साथ तैयारी करेगा। एक खास रणनीति को बनाने से पहले कई पहलुओं पर ध्यान देना होता है लेकिन हम केवल उन पहलुओं पर जोर देंगे जो जेई की तैयारी के लिए सबसे महत्वपूर्ण हैं।

१. एसएससी जेई के सिलेबस को समझें

इस एग्जाम के लिए वही लोग एलिजिबल होते हैं जिन्होंने या तो बीटेक कर रखा होता है या फिर उन्होंने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग डिप्लोमा किया हो। दोस्तों डिप्लोमा, बीटेक के सेमस्टर वाइज कोर्स से एसएससी जेई का सिलेबस बहुत ज्यादा तो अलग नहीं होता लेकिन इस एग्जाम के लेवल को देखें तो सही सिलेबस को जानना एक महत्वपूर्ण है।

२. इस एग्जाम के पैटर्न को समझें

आप जिस एग्जाम को देने जा रहे हों उसके पैटर्न से वाकिफ होना जरूरी तो है ही लेकिन ये आपकी तैयारी को बहुत ही आसान बना देता है। अगर आप एसएससी जेई के एग्जाम पैटर्न को समझ लेते हैं तो आपको ये अंदाजा हो जाता है कि एग्जाम में किस तरह के सवाल पूछे जाने वाले हैं।

एसएससी जेई के पैटर्न को समझने के लिए आप प्रीवियस 10 -15 ईयर के प्रश्नों का अध्ययन कर सकते हैं जिन्हें हम आम भाषा में PYQ कहते हैं।

3. कंटेंट को कैटेगरी में बांटें

जब आप सिलेबस और पैटर्न को समझ लेंगे तो आपको इतना अंदाजा जरूर हो जाएगा कि कौन सा टॉपिक महत्वपूर्ण है, कौन सा कम महत्वपूर्ण। अब आपको इसी आधार पर अपने सिलेबस की रुपरेखा तैयार करनी है।

आपको पुरे कंटेंट को चैप्टर, टॉपिक और सब-टॉपिक आदि तीनों में तोड़ लेना है। अब जब भी आप इसका अध्ययन करेंगे तो इन्हीं केटेगरी को एक-एक करके पढ़ते जाए।

4. एसएससी जेई प्रेपरेशन को रेगुलर बेस पर करें

किसी भी एग्जाम को क्रैक करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण है उसके लिए रेगुलर बेस पर तैयारी करना इसलिए एसएससी जूनियर के लिए भी आपको रेगुलर पढ़ाई करनी पड़ेगी। आप चाहे रोज आठ ही घंटे अध्ययन करें लेकिन ये रेगुलर होना चाहिए।

हम आठ घंटे उस समय को मानकर चल रहे हैं जब आपकी स्टडी एक्टिव मोड में हो यानी कि आप पूरे फोकस के साथ पढ़ रहे हों।

5. रीजनिंग के लिए रोजाना 2 घंटे ही हैं काफी

दोस्तों, SSC JE PRE में रीजनिंग 50 नंबर की आती है। एसएससी जेई के सिलेबस का सबसे ज्यादा भरोसेमंद भाग अगर कोई है तो वो है रीजनिंग। अगर आप ऐसे सब्जेक्ट को ढूंढ रहे हैं जो कम समय तैयारी में ज्यादा नंबर दे सके तो वो है रीजनिंग। 
रीजनिंग में आपको बस प्रैक्टिस करनी पड़ती है इसके कांसेप्ट प्रैक्टिस के साथ क्लियर होते चले जाते हैं। अगर आप रीजनिंग को 2 घंटे रोज तीन महीने तक दें तो आप कम से कम 40-45 नंबर ला सकते हैं।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.